रायगढ़। आज शाम करीब 6 बजे रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक द्वारा आत्महत्या करने विद्युत पोल पर चढ़ जाने की सूचना मिली । पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से उड़ीसा रोड स्थित केआईटी कॉलेज के सामने विद्युत पोल पर चढ़े युवक को सुरक्षित बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को सूचना मिली कि एक युवक आत्महत्या करने की नीयत से विद्युत पोल पर चढ़ गया है। उन्होंने तुरंत पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा और खुद भी वहां पहुंचे। भीड़ और पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीआई जुटमिल ने विद्युत विभाग से तत्काल विद्युत प्रवाह बंद कराया और नगर निगम से क्रेन मंगवाई। आरक्षक तरुण महिलाने और धनेश्वर उरांव ने मौजूद कुछ लोगों के साथ क्रेन की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। युवक ने अपना नाम उत्तम मांझी (32 वर्ष) निवासी पोटिया, थाना धरमजयगढ़ बताया। थाना जूटमिल की टीम ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक जीवन बचाने में सफलता पाई जिसमें उप निरीक्षक गिरधारी साव, आरक्षक तरुण महिलाने और धनेश्वर उरांव ने विशेष योगदान दिया। युवक को थाने लाकर समझाइश दी गई है और घटना के पीछे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। जूटमिल पुलिस ने इस सफल रेस्क्यू से यह संदेश दिया है कि जीवन अमूल्य है और हर परिस्थिति में समाधान संभव है।