Heat Wave: देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी से बेहाल हुए लोग, कई स्थानों पर 45 डिग्री तक पहुंचा तापमान
नई दिल्ली: Heat Wave Alert: देश के कई राज्यों में इनदिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. जिससे सुबह होते ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मई की शुरुआत में ही गर्मी ने रिकोर्ड तोड़ना शुरू कर दिए हैं. रविवार को कई इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया. देशभर में लोग चिलचिलाती धूप में निकलने से बचते नजर आए. दक्षिण के राज्यों तेलंगाना, रायलसीमा, विदर्भ, उत्तरी कर्नाटक और उत्तरी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. यही नहीं मराठवाड़ा, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया. इन इलाकों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री...