पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में जवान शहीद, 4 घायल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकी हमले में घायल हुए पांच सैनिकों में से एक वायुसेना के जवान ने शनिवार रात उधमपुर के कमांड अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर पुंछ जिले के मेंढर तहसील के गुरसाई वन क्षेत्र में वायुसेना के दो वाहनों पर गोलीबारी की।

एक अधिकारी ने कहा, “घायल सैनिकों को सेना के उत्तरी कमान के मुख्यालय उधमपुर के कमांड अस्पताल में पहुंचाया गया। एक घायल सैनिक ने दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया है।

इससे पहले, वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट पर कहा था, “पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायुसेना के एक वाहन पर हमला किया गया। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.