महापुरुषों के महान संदेश को चरितार्थ करते बाबा बागेश्वर : पं.दीपककृष्ण
हमें भी देश-धर्म की रक्षा का संकल्प लेना होगा
खरसिया। अंचल के प्रसिद्ध भगवताचार्य पं.दीपककृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिस तरह अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हमले हो रहे हैं और उनके घरों मंदिरों प्रतीक चिन्हों पर भी हमला हो रहा है, यह चिंता का विषय है और हम हिंदुओं के लिए बहुत खतरनाक है।
वहीं कहा कि गुरु घासीदास, सद्गुरू कबीर, गुरु नानक, गुरु गोविंद सिंह, तिरुवल्लूवर, गुरु रविदास महाराज, तुकाराम, वसवन्ना, चोखामेला, चैतन्य महाप्रभु इत्यादि हमारे भारत के अनेकों साधु संतों गुरुओं और महापुरुषों ने भारत की एकता और अखंडता के लिए ही काम किया है। इन सभी महापुरुषों के पास सुंदर, समरस समाज का निर्माण का बेहतर सपना रहा है। इनसे प्रेरणा लेकर आज भी अपने आपको समर्थ बनाना ही एक मात्र विकल्प है। हिन्दू धर्म की वास्तविक शक्ति वह सामान्यजन हैं जो किसी संस्था या संप्रदाय से जुड़े बिना विष्ण...










