आयुर्वेद शिविर में अब तक 527 लोगों को मिला लाभ
रायगढ़, 17 सितम्बर 2025/ बुनगा क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए डॉ.अजय नायक (एमएस), आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रति माह कम से कम पांच गांवों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और आमजन को प्राकृतिक उपचार पद्धति से जोडऩा है।
अब तक बुनगा क्षेत्र के 10 से 15 गांवों में इन शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। सितंबर माह में यह शिविर सिहा, बालपुर, बाराडोली, चंघोरी एवं परसापाली गांवों में आयोजित किए गए। शिविरों के माध्यम से अब तक 527 ग्रामीणों को लाभ मिला है। शिविरों में वात रोग, उच्च रक्तचाप, उदर विकार, कास (खांसी), चर्म रोग और कमजोरी जैसे रोगों से पीडि़त मरीज अधिक संख्या में पाए गए। इन रोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया गया। शिविरों में डॉ. जागृति पटेल द्वारा ग्...










