खरसिया विधायक उमेश पटेल पहुंचे कोहारडीपा, श्री देवी भागवत कथा एवं दुर्गा पूजा में हुए शामिल

खरसिया, 01 अक्टूबर। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल आज ग्राम पंचायत बिंजकोट के आश्रित ग्राम कोहारडीपा पहुंचे, जहां ग्रामवासियों द्वारा मां दुर्गा की असीम कृपा से आयोजित श्री देवी भागवत कथा 2025 एवं दुर्गा पूजा में शामिल होकर आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक उमेश पटेल ने मां दुर्गा की मूर्ति की विधिवत पूजा-अर्चना कर माता रानी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

अपने उद्बोधन में विधायक ने कहा कि “नवरात्रि पर्व आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। यह पर्व हमें मातृशक्ति की आराधना करने और समाज में एकता एवं भाईचारे का संदेश देता है। हर वर्ष इसे पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाना चाहिए।” इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।