विधायक उमेश पटेल की त्वरित पहल से बासनपाली में नया ट्रांसफार्मर स्थापित, ग्रामीणों की बिजली समस्या हुई दूर

रायगढ़। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के गोर्रा सेक्टर में स्थित ग्राम पंचायत बासनपाली नीचे बस्ती के ट्रांसफार्मर के खराब होने से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। रात में बिजली न होने के कारण अंधेरा पसरा रहता था, जिससे सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया था। वहीं, दिन में बोर पंप न चलने से पीने के पानी की भी गंभीर समस्या पैदा हो गई थी।

गांव के जागरुक कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पंच गण—लक्ष्मीनारायण सिदार (ननकी), उपसरपंच विवेक कुमार सिदार, कमल निषाद, गोपी मालाकार, बजरंग सिदार, अमर विलास यादव और गोर्रा सेक्टर प्रभारी मनोज काश्यकार ने इस समस्या की जानकारी खरसिया विधायक उमेश पटेल को दी। विधायक उमेश पटेल ने अपनी संवेदनशीलता और त्वरित कार्यशैली का परिचय देते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

उनकी सक्रियता का परिणाम यह रहा कि दूसरे ही दिन खराब ट्रांसफार्मर को हटाया गया और तीसरे दिन नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया। इसके साथ ही गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो गई। ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने विधायक उमेश पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों और ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई ने न केवल गांव की समस्या का समाधान किया, बल्कि जनता का विश्वास भी और मजबूत किया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने विधायक के निर्देश पर तेजी से कार्य पूरा किया।

विधायक उमेश पटेल की इस मानवीय पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे जनता की हर समस्या के प्रति सजग और संवेदनशील हैं।