श्रेय लेने की राजनीति के लिए विकास कार्यों को विलंब ना करे भाजपा सरकार – कैलाश अग्रवाल (दवाईवाला)
विकास कार्यों में विलंब से आम जनता को हो रही भारी परेशानी
खरसिया। राजनीति में कार्य का श्रेय लेने का प्रयास सामान्य बात है, लेकिन जब श्रेय की राजनीति के कारण विकास कार्यों में रोक लगती है या विलंब होता है, तो इसका सीधा असर आम जनमानस पर पड़ता है। जो राजनीतिक दल श्रेय की राजनीति के लिए जनहित के कार्यों को रोकना और नजरअंदाज करके विलंब करते हैं, उन्हें जनता अच्छी तरह समझती है। पूर्व D.R.U.C.T. सदस्य कैलाश अग्रवाल (दवाईवाला) ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार, श्रेय की राजनीति के लिए रायगढ़ जिले में कई विकास कार्यों की शुरुआत नहीं कर रही है और उन्हें जानबूझकर लटकाए रखा है। ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य हैं, जिनकी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन कार्य अब भी शुरू नहीं हुए हैं।
इनमें से एक खरसिया रेल ओवरब्रिज का निर्माण का मामला है। जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हु...