रायगढ़ स्टेडियम में T-20 ब्लास्ट सीजन-1 ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, आईपीएल की तर्ज पर 8 टीमें आपस में भिड़ेगी
रायगढ़। जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रायगढ़ की T20 ब्लास्ट सीजन 1 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 22 अक्टूबर से रायगढ़ स्टेडियम में किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज में किया जा रहा हैइस प्रतियोगिता में 8 फ्रेंचाइजी की टीमों को शामिल किया है जिसमें अनूप रोड कैरियर टीम ओनर अनूप बंसल, रायगढ़ राइनोज टीम ओनर अतुल मुंद्रा और अमित अग्रवाल, पाली फाइटर सुधीर सुरेंद्र सिंह बल और सतनाम सिंह वाधवा, शिवांश सुपर जॉइंट्स टीम ओनर राकेश पांडे, ए. पी ब्लास्ट टीम ओनर विनोद महामिया, समृद्धि स्ट्राइकर टीम ओनर मयंक केडिया, लेजेंड वॉरियर टीम ओनर किशन सामंत नारायण सूर्या किंग टीम ओनर सूर्या अग्रवाल नारायण अग्रवाल है।
आयोजन समिति द्वारा आठ फ्रेंचाइजी के टीमों में खिलाड़ियों के चयन हेतु ऑक्शन की प्रक्रिया 09 अक्टूबर 2023 को होटल एकार्ड प्रीमियर में किया गया। ऑक्शन के आधार पर 08 फ्रे...