चपले कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का तृतीय दिवस
खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध शासकीय नवीन महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खैरपाली में दिनांक 27.11.2024 से 3.12.2024 तक हो रहा है। आज शिविर के तृतीय दिवस में स्वयंसेवकों ने प्रातः 5:30 बजे पी.टी.और योगा के साथ शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एम एल पटेल सर, प्रभारी प्राचार्य प्रो.जी.एस.राठिया, प्रो.सुब्रत मंडल और रा. से. यो. के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम खैरपाली बस्ती में प्रभात फेरी निकाली गई।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो.पटेल सर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने रा.से.यो.के प्रेरणादायक गीत को गाते और दोहराते हुए प्रभात फेरी को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया साथ ही प्रेरक उद्बोधन के नारे लगाकर ग्राम के जन जन को जागरूक किया। खैरपाली के गली मोहल्ले की साफ सफाई की गई, कुएं के आस पास की गंदगी की सफाई की गई&...










