स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर चयन सह प्रतीक्षा सूची जारी

रायगढ़, 12 दिसम्बर 2024/ स्वास्थ्य विभाग में रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती किए जाने हेतु अनंतिम मेरिट सूची के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया था। जिसके पश्चात समस्त पदों की पदवार पृथक-पृथक केवल पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची/संशोधित मेरिट सूची कार्यालयीन सूचना पटल में चस्पा किया गया है एवं जिले के वेबसाईट में अपलोड की गई है। उक्त जारी अंतिम मेरिट सूची/संशोधित अंतिम मेरिट सूची के आधार पर चयन सह प्रतीक्षा सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ में चस्पा किया गया है एवं जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in एवं विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर अपलोड किया गया है। विस्तृत जानकारी हेतु उक्त वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते है।