गुरू घासीदास जयंती 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित

रायगढ़, 12 दिसम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गुरू घासीदास जयंती 18 दिसम्बर 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने उक्त शुष्क दिवस पर जिले की समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ), कम्पोजिट मदिरा (सी.एस.-2घघ कंपोजिट) एवं विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घघ), समस्त विदेशी कम्पोजिटल मदिरा (एफ.एल.-1 घघ कम्पोजिट) दुकानों, देशी मदिरा भंडारण भंडागार एवं समस्त होटल बार अनुज्ञप्ति (एफ.एल.-3), शॉपिंग मॉल रेस्टोरेंट बार अनुज्ञप्ति (एफ.एल.3 क) एवं समस्त देशी/देशी कम्पोजिट अहाता, समस्त विदेशी/विदेशी कम्पोजिट अहाता को पूर्ण रूप से बंद रखे जाने हेतु आदेश जारी किया है। उक्त शुष्क दिवस को मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।