Crime

जूटमिल पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड
Chhattisgarh, Crime, Raigarh

जूटमिल पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड

● घरेलू विवाद में महिला की डंडे और लोहे के तवा से पिटाई....● मामले में जूटमिल पुलिस ने दो महिला आरोपियों को हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड ....रायगढ़। 16 नवंबर को थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ननसिया में घरेलू विवाद को लेकर दो सगी बहने परिवार के एक व्यक्ति के साथ अपनी भाभी को हाथ मुक्का, डंडा और तवा से मारकर गंभीर चोट पहुंचाये । घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना को लेकर थाना जूटमिल में आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आहत महिला बुधयारिन बाई (25 साल) के पति केशव महंत निवासी ग्राम ननसिया रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पूर्व में उसकी बहन मधु सिदार, उसका पति राम सिंह सिदार और रितु महंत गांव ननसिया में रहते थे । उसकी पत्नी बुधियारिन का उसकी मां, दीदी मधु और बहन रीतू के बीच घरेलू झगड़ा विवाद होता था । इसी झगड़ा ...
चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या ,आरोपी गिरफ्तार ।चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही
Chhattisgarh, Crime, Raigarh

चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या ,आरोपी गिरफ्तार ।चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही

● ग्राम सम्बलपुरी में चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की हत्या, चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड…. रायगढ़ । कल दिनांक 16.11.2023 के दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को ग्राम सम्बलपुरी से गांव के कोसाबाडी पीछे जंगल के पगडंडी में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिला । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां गांव की शारदा खडिया पति कीर्तन खडिया उम्र 35 वर्ष का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला । मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शारदा और उसके पति कीर्तन खडिया के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो रहा था, झगडा बढा तो कीर्तन खडिया अपने पास रखे लोहे के फावडा से शारदा खडिया के सिर में मारकर उसकी हत्या कर भाग गया है । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मौके पर शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भ...
मां बेटे ने की रिश्तेदार की हत्या ,गिरफ्तार ।
Chhattisgarh, Crime, Raigarh

मां बेटे ने की रिश्तेदार की हत्या ,गिरफ्तार ।

● फसल को मवेशी के चर जाने के विवाद पर मां-बेटे ने रिश्तेदार की मारपीट कर टांगी से चोट पहुंचाकर हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार।● मृतक और आरोपियों के परिवार के बीच पूर्व से चला आ रहा था जमीन बटवारे का विवाद, कापू के ग्राम चापकछार जलडेगा की घटना रायगढ़। 13 नवंबर के दोपहर थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत चापकछार जलडेगा गांव में मवेशी के फसल को खा जाने से उपजे विवाद में मां बेटे ने मिलकर नजदीकी रिश्तेदार की टांगी से चोट पहुंचा कर हत्या कर दिये थे । घटना की जानकारी मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही पश्चात वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया ।जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.11.2023 के सुबह ग्राम चापकछार जलडेगा निवासी सुखु यादव पिता रघुनाथ यादव उम्र 50 वर्ष अपने मवेशी (बकरा-बकरी) को चराने विजोरानाला जंगल की ओर गया था । जहां सुखु यादव का भतीजा गांव का अंशुला...
घरघोड़ा पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा,आरोपियों को किया गिरफ्तार
Breaking, Chhattisgarh, Crime, Raigarh

घरघोड़ा पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा,आरोपियों को किया गिरफ्तार

● अंधे कत्ल का खुलासा : घरघोड़ा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक*…. ● बस स्टैंड घरघोड़ा के समीप मोटर गैरेज के पीछे मिला था युवक का शव…..● घटना के पहले दोनों आरोपी और मृतक साथ पिये शराब फिर झगड़ा मारपीट में ईट और धारदार हथियार से किये युवक की हत्यारायगढ़ । कल 13 नवंबर के सुबह थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड मीरखुर्सेद अली के मोटर गैरेज के पीछे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा व स्टाफ मौके पर पहुंचे । वर्तमान में सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच संदिग्ध शव की सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी धरमजयगढ दीपक मिश्रा भी मौके के लिए रवाना हुए । घरघोड़ा पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल और शव का निरीक्षण किया गया। शव के ...
चक्रधर नगर पुलिस और साइबर सेल के संयुक्त कार्यवाही
Chhattisgarh, Crime

चक्रधर नगर पुलिस और साइबर सेल के संयुक्त कार्यवाही

● चक्रधरनगर पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 45 पाव देशी व अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, मोटर सायकल पर कर रहा था शराब तस्करीरायगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है । इसी क्रम में आज दिनांक 26.10.2023 को चक्रधरनगर पुलिस और सायबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मोटर सायकल पर शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को कौहाकुंडा मेन रोड़ पर धर दबोचा । जानकारी के मुताबिक आज सुबह मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बासनपाली पुसौर का लोकनाथ यादव अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स में अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन करते हुए मेन रोड़ कौहाकुंडा की ओर आ रहा है । सूचना पर तत्काल उस क्षेत्र पर पेट्रालिंग कर रहे थाना चक्रधरनगर एवं सायबर सेल के स्टाफ को अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया । पुलिस टीम ...
ब्रेजा कार में सट्टेबाजी… खरसिया में भारत-पाक मैच के लिए लगवा रहे थे पैसे, यूं पकड़े गए 4 सटोरी
Crime

ब्रेजा कार में सट्टेबाजी… खरसिया में भारत-पाक मैच के लिए लगवा रहे थे पैसे, यूं पकड़े गए 4 सटोरी

रायगढ़। भारत में आयोजित हो रहे विश्व कप क्रिकेट मैचों पर क्रिकेट सट्टा लगाए जाने की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा साइबर सेल एवं सभी थाना, चौकी प्रभारी को मुखबिर सक्रिय कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा मुखबिर सक्रिय कर क्रिकेट सट्टा पर निगाह रखी जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 के शाम मुखबिर से सूचना मिली कि बेलादुला रोड पर एक संदिग्ध ब्रेजा कार में कुछ युवक बैठकर क्रिकेट सट्टा नोट कर रहे हैं। सूचना एसएसपी सदानंद कुमार के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा साइबर सेल एवं थाना चक्रधरनगर की टीम को मौके पर जाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया। मौके पर एक ब्रेजा कार में बैठे चार युवक भारत-पाकिस्तान मैच में प्रत्येक गेंद पर मोबाइल से क्रिकेट सट्टा लगाने वालों से कागज पर नगद रकम नोट करते पकड़ा गया। आरोपियों से मौक पर जुआ ...
जमीन बिक्री के नाम पर 5 लाख कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chhattisgarh, Crime

जमीन बिक्री के नाम पर 5 लाख कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी,12-10-2023पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही के दिये थे सख्त निर्देशमामले का विवरण चौकी बिरेझर के धारा 420 मामले में प्रार्थी सुकेश मलांगी निवासी रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी मोहन सतनामी पिता पुनऊ उम्र 62 निवासी बिरेझर के द्वारा जमीन बिक्री का एग्रीमेंट कर 5 लाख रुपये ले लिया और जमीन का रजिस्ट्री नही कराया और ना ही दिया हुआ रकम वापस किया। आरोपी ने प्रार्थी सदर के साथ जमीन रजिस्ट्री करने का प्रलोभन देकर 5 लाख रुपये का धोखाधड़ी किया हैं कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरूद के.के. वाजपेयी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कि पतासाजी कि जा रही थी जो अपराध पंजीबद्ध होने के ब...
पंडरीपानी स्थित डीईओ के घर में चोरी की नाकाम कोशिश
Crime, Raigarh

पंडरीपानी स्थित डीईओ के घर में चोरी की नाकाम कोशिश

रायगढ़।  डीईओ के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी का असफल प्रयास किया गया। हालांकि मकान के केयर टेकर के घर से नगद व सोने के अभूषणों को चोरों ने पार कर दिया। आरोपियों ने मकान में अपनी पहचान छिपाने सीसी टीवी को भी सोफे के कव्हर से ढक दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी तीन से चार की संख्या में थे। उक्त वारदात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी की है।  जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय के पंडरीपानी में स्थित मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने घुस कर चोरी का प्रयास किया। सतीश पाण्डेय के मकान में लगे लोहे के ग्रिल को काट कर वे भीतर दाखिल हुए। उस वक्त श्री पाण्डेय अपनी माता, बहन व बेटी के साथ सोये हुए थे। चोर ग्रिल तोडक़र बरामदे के पास  के कमरे में गये जहां सीसी टीवी देख पहचान छिपाने सोफे के कव्हर से उसे ढक दिया था हालांकि सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार नकाबपोश नजर आ रहे हैं। उक्त कमरे मे...