बीएड वाले नहीं बन सकेंगे सहायक शिक्षक : भर्ती में बहाल हुई TET की परीक्षा, शिक्षामंत्री अग्रवाल ने जारी किया निर्देश
रायपुर। शिक्षक बनने के डीएड और बीएड करना अनिवार्य होता है। ऐसे में राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद नई सरकार के शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है।
यह पहला मौका होगा जब स्कूल शिक्षा विभाग इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करेगी। भर्ती से पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा की गुणवता के लिए कई अहम बदलाव करने का निर्णय लिया है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विषय की बाध्यता समाप्त कर दिया था। जैसे कला संकाय वाले भी मीडिल स्कूल के बच्चों के गणित और साइंस पढ़ा सकते थे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के आदेश पर स्कूल शिक्षा विभाग इस बाध्यता को एक बार फिर बहाल करने का निर्णय लिया है। डीपीआई ने बाकायदा इसका प्रस्ताव शिक्षामंत्री को भेजा है। सूत्रों की माने तो एक दो दिन में इस मामले पर फैसला आने के आसार जताये जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में नहीं लागू है ...