छत्तीसगढ़ में धार्मिक पोस्टर पर तस्वीर को लेकर विवाद, BJP उम्मीदवार को EC का नोटिस
ऐप पर पढ़ेंछत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम के पोस्टर और बैनर पर BJP उम्मीदवार की तस्वीर छप जाने के बाद सियासी विवाद बढ़ गया है। निर्वाचन आयोग ने इसका संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ने कोरबा लोकसभा सीट के BJP उम्मीदवार सरोज पांडे को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस ने इस मसले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दी थी। इसके बाद कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने भाजपा उम्मीदवार सरोज पांडे को नोटिस जारी कर उनसे 29 अप्रैल तक जवाब मांगा है। शिकायत में कहा गया है कि भाजपा ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चिरमिरी शहर में धीरेंद्र गिरि शास्त्री के एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए पांडे और भाजपा के मंत्रियों की तस्वीरों वाले बैनर-पोस्टर लगाए थे। बता दें कि मनेंद्रगढ़ विधा...