सिर पर 15 फ्रैक्चर, दिल और लीवर पर गहरे जख्म; पत्रकार मुकेश चंद्रकार की ऑटोप्सी रिपोर्ट में बर्बरता का खुलासा

Journalist Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पेशे से ठेकेदार आरोपी चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से ही फरार था।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरTue, 7 Jan 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पेशे से ठेकेदार आरोपी चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से ही फरार था। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि हत्या मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश चंद्राकर को हिरासत में लिया। मृतक के भाई दिनेश और रितेश के अलावा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सुरेश फरार था।

अब तक चार गिरफ्तार

सुरेश, रितेश और दिनेश मृतक पत्रकार के चचेरे भाई हैं। मुकेश चंद्राकर की 1 जनवरी की रात सुरेश चंद्राकर के फार्महाउस पर हुई निर्मम हत्या के मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुकेश की लाश को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था। इसके बाद टैंक को पूरी तरह कंक्रीट का बना दिया गया था, जो बैठने की जगह जैसा लग रहा था। बस्तर के पत्रकार इसे ‘पत्रकारिता की कब्र’ कह रहे हैं। मुकेश के भाई युकेश ने दो जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और अगली शाम को पत्रकार का शव बरामद हुआ था।

डिनर पर बुलाया

सूत्रों के अनुसार, घटनाक्रम की शुरुआत एक जनवरी को रात करीब 8 बजे हुई, जब मुकेश को उसके चचेरे भाई रितेश ने बीजापुर के चट्टनपारा स्थित फार्महाउस पर डिनर के लिए बुलाया। यहां दोनों की मुलाकात हुई। रितेश ने कथित तौर पर मुकेश की इस बात पर आलोचना की कि वे रिश्तेदार होने के बावजूद एनडीटीवी पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को कवर कर रहे हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट में सड़क निर्माण घोटाले का जिक्र था, जिसका आरोपी ठेकेदार चंद्राकर है।

सिर पर 15 फ्रैक्चर

टीओआई के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि रितेश और मुकेश में बहस हुई। जिसके बाद पत्रकार पर लोहे की रॉड से कई बार वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भयानक डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश की खोपड़ी की हड्डी में 15 फ्रैक्चर, लीवर और दिल में गहरे जख्म, पसलियां टूटी, गर्दन और कॉलर की हड्डी टूटी हुई है। डॉक्टर इस तरह का केस देखकर हैरान रह गए। पुलिस ने अभी तक घटनाओं का सटीक विवरण, क्रम और हत्या में शामिल कुल आरोपियों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।