कंस्ट्रक्शन बोर्ड लगा बेचता था ड्रग्स, छत्तीसगढ़ पुलिस ने जब्त की 2 करोड़ की प्रॉपटी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कथित अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की है। पुलिस का दावा है कि आरोपी कंस्ट्रक्शन का बोर्ड लगाकर नशे का कारोबार करता था।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, बिलासपुरWed, 8 Jan 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने कथित अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कंस्ट्रक्शन का बोर्ड लगाकर नशे का कारोबार करता था। आरोपी ने कथित तौर पर दो नंबर से कमाए पैसों से बड़ा एम्पायर खड़ा किया। आरोपी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में संपत्तियां बनाई हैं। पुलिस ने जब्त प्रॉपर्टी को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए फाइल (प्रतिवेदन) सफेमा कोर्ट मुंबई भेजा है।

ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बिलासपुर पुलिस ने बीते दिनों आरोपी संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि जांच में आरोपी के नशीले इंजेक्शन और टेबलेट के कारोबार में शामिल होने की जानकारी सामने आई है। उसने 20 वर्षों से देश के अलग – अलग राज्यों में नशे का जाल फैला रखा था। साल 2007 से लेकर 2024 तक अकेले बिलासपुर में ही आरोपी के खिलाफ 8 से अधिक मामले दर्ज हैं।

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी अलग-अलग राज्यों में रहकर पुलिस को चकमा देता रहा। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपी फर्जी फर्म छाबड़ा कंस्ट्रक्शन बनाकर नशे का कारोबार संचालित कर रहा था। पुलिस ने जांच में पाया है कि आरोपी ने नशे के कारोबार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।

इसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर में 65 लाख का मकान, महाराष्ट्र के नागपुर में 1.80 करोड़ की दुकानें, हरियाणा के फरीदाबाद में 1.34 करोड़ की प्रॉपर्टी, छत्तीसगढ़ में मकान और जमीन, शेयर इन्वेस्टमेंट और बैंक डिपॉजिट शामिल है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ में आरोपी की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन सफेमा कोर्ट मुंबई भेजा है। कोर्ट की मंजूरी मिलते ही आरोपी की संपत्ति फ्रीज कर ली जाएगी। इससे पहले छत्तीसगढ़ में ड्रग तस्कर के आरोपी गिन्नी जांगड़े की 35 लाख की संपत्ति फ्रीज की गई थी।

रिपोर्ट- संदीप दीवान