बजट की कमी का हवाला देकर अचानक रद्द किया गया शो
रायगढ़। छत्तीसगढ़ की भूमि पर जन्मे छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों में से एक गायक, संगीतकार एवं अभिनेता नितिन दुबे का कार्यक्रम रायगढ़ में होने वाले ऐतिहासिक चक्रधर समारोह 2025 में 1 सितम्बर 2025 को तय था। पूरी मीडिया में उनका नाम था और जगह-जगह बैनर-पोस्टर में उनके बड़े-बड़े फोटो हुए लगे थे। लेकिन अचानक बजट की कमी का हवाला देकर आयोजन समिति ने उनका प्रोग्राम कैंसल कर दिया। इस पूरे मामले की जानकारी नितिन दुबे ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक ऑफिशियल हैंडल पर वीडियो जारी कर दी।
चक्रधर समारोह 2025 के मुख्य आकर्षणों में से एक था नितिन दुबे का प्रोग्राम
जिला प्रशासन रायगढ़ की ओर से 1 सितम्बर को नितिन दुबे के कार्यक्रम की घोषणा प्रेस रिलीज और पोस्टर के माध्यम से की गई थी। इसके बाद से ही पूरे शहर में उनके शो को लेकर जबरदस्त उत्साह था, क्य...