छत्तीसगढ़ में टूटेगा भारी बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी, इन 9 जिलों के लोग रहें सतर्क
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में 11 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आठ से 11 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कोरबा, बालोद, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो मौसम की मार बीजापुर जिले पर ज्यादा पड़ने वाली है। बीजापुर जिले के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
IMD की मानें तो मानसूनी ट्रफ अब राजस्थान, हरियाणा, यूपी से झारखंड होते हुए उत्तर-पूर्व...






