साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम
● साइबर अवरनेस पावरग्रिड घरघोड़ा और कुर्मापाली कोतरारोड में साइबर सेल की टीम आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम● प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी ने साइबर अपराधों से बचाव के बताए महत्वपूर्ण उपाए….. रायगढ़ माह अक्टूबर देश में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को आनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व साइबर अपराधों के प्रति सजग करने का कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 28.10.2023 को प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी के साथ साइबर सेल की टीम द्वारा ग्राम कुर्मापाली कोतरारोड़ पावरग्रिड एवं घरघोड़ा पावरग्रिड जाकर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह कार्यक्रम में पावरग्रिड के अधिकारी व कर्मचारियों को सायबर अपराधों के संबंध में ज...