छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा l तीसरे दिन हसदेव अरण्य समेत प्रदेश के जंगलों की कटाई को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा l विपक्ष की ओर से स्थगन प्रस्ताव लाया गया जिससे आसंदी के स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य करते ही सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ l गर्भगृह में प्रवेश करने पर विपक्षी विधायक स्वमेव निलंबित हो गए l हसदेव अरण्य हो, तमनार हो या बस्तर के जंगल, प्रदेश के जंगलों में हो रही कटाई की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी l विपक्ष ने इस मामले में स्थगन प्रस्ताव लाया l विपक्षी विधायकों ने आरोप लगाया कि सभी स्थानों में जंगलों की अवैध कटाई की जा रही है l नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि आदिवासी इलाकों में जबरन पेड़ों की कटाई हो रही है,लोग अब सरकार व पुलिस से डरने लगे हैं l उन्होंने आरोप लगाया कि हसदेव, तमनार और बस्तर में जबरन जंगल काटे जा रहे हैं जिससे आदिवासी भय ...