कुत्ते को बचाने यात्री बस पलटी, 1 महिला गंभीर, चालक फरार

  • बैलेंस बिगडऩे से हुआ हादसा

जशपुरनगर। जिले में एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे। इसमें 1 महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना फरसाबहार थाना क्षेत्र के बागमुड़ा गांव के पास रविवार (18 जनवरी) की सुबह हुई है। जानकारी के मुताबिक, माटीपहाड़ छर्रा से जशपुर की ओर जा रही बालाजी यात्री बस सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

यात्रियों को मामूली चोटें, 1 गंभीर
हादसे में बस में सवार सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां अधिकांश की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। फरार चालक की तलाश जारी दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर फरसाबहार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।

सामने कुत्ता देख बस का बैलेंस बिगड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक सडक़ पर आए एक कुत्ते को बचाने के लिए चालक ने तेज मोड़ लिया। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। इस दुर्घटना में कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।