66 रुपये में कैसे गुजारा करें; CG के सरकारी स्कूलों के रसोइए नाराज, सरकार से ये मांग
रसोइयों की मांग है कि उनकी मजदूरी 66 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 400 रुपये से अधिक की जाए। इसे लेकर सभी का विरोध प्रदर्शन लगातार 22वें दिन भी जारी रहा। ये रसोइए ‘छत्तीसगढ़ स्कूल मध्याह्न भोजन रसोइया संयुक्त संघ’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।