ग्राम दर्रामुड़ा में धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, रावण दहन और भक्ति गीतों से गूंजा गांव
खरसिया, 03 अक्टूबर। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में इस साल विजयादशमी का महोत्सव उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति की ओर से गौतम चौक में दशहरा मेला आयोजित किया गया और रावण के पुतले का भव्य दहन किया गया। पूरे गांव में उत्सव का माहौल देखने को मिला, जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हुए।
गांव में निकली भव्य झांकीसंध्या के समय भगवान श्रीरामचन्द्र जी और वानर सेना की झांकी पूरे गांव में भ्रमण कराई गई। गांव के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर झांकी का फूलों और नारों से स्वागत कर रहे थे। लोग झांकी के साथ पूजा-अर्चना करते हुए उत्सव का आनंद ले रहे थे।
समिति ने किया सम्मान समारोहगौतम चौक पहुंचने पर सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति ने अतिथियों का स्वागत किया। नवरात्रि पर्व और दशहरा मेला आयोजित करने में सहयोग देने वाले समिति के सदस्यों और ग्रामीणों को मंच...










