
खरसिया, 05 नवंबर। खरसिया के ग्रामीण अंचलों में आज कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। ग्राम दर्रामुड़ा में स्थित पवित्र मांड नदी तट पर बुधवार की प्रातःकालीन बेला में सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु एकत्र हुए और परंपरागत विधि-विधान से दीपदान व पूजा-अर्चना की।
सुबह से ही नदी किनारे दीपों की कतारों से पूरा घाट जगमगा उठा। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने एक साथ मिलकर नदी में दीप प्रवाहित किए और परिवार की सुख-समृद्धि तथा गांव की उन्नति की कामना की। पूजा-अर्चना के पश्चात सामूहिक प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गांववासी एक साथ मिलकर मांड नदी में दीपदान कर धार्मिक उत्सव का आयोजन करते हैं। पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से ओतप्रोत दिखाई दिया।

