
खरसिया, 08 नवंबर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस विधायक उमेश नंदकुमार पटेल ने अपने दिवंगत पिता, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए उमेश पटेल ने लिखा “जब तक पिताजी साथ थे तब तक उन्होंने हर पथ पर मार्ग प्रदर्शित किया, आज वे हमारे मध्य प्रत्यक्ष रूप से तो नहीं हैं लेकिन उनके साथ बीते हुए पल आज भी मेरा मार्गदर्शन करते हैं। आज उनके जन्मजयंती पर पूज्य पिताजी को मेरा सादर प्रणाम।” इस पोस्ट में उन्होंने शहीद नंदकुमार पटेल की तस्वीर भी साझा की है, जिस पर लिखा है “मेरे प्रेरणास्रोत पूज्यनीय पिताजी शहीद नंद कुमार पटेल जी की जयंती पर कोटि कोटि प्रणाम।”

उमेश नंदकुमार पटेल ने अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनके पिता आज भी उन्हें अपने बीते पलों के माध्यम से मार्गदर्शन देते हैं। शहीद नंदकुमार पटेल छत्तीसगढ़ के एक बड़े जननेता थे, जो 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। उनके पुत्र उमेश पटेल वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय हैं और खरसिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती हर साल 8 नवंबर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थकों द्वारा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है, जिसमें विभिन्न श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।


