
खरसिया :- खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में आम जनों की समस्याओं पर ध्यान न देने का मामला एक बार फिर सामने आया है। गौरव पथ की शान कहे जाने वाले नगर पालिका क्षेत्र में लगे होर्डिंग और बैनर, जो कई दिनों से फटे हुए हालत में लटके हैं, किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। हवा और बारिश के दौरान ये बैनर किसी वाहन या राहगीर पर गिर सकते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटना होने की संभावना है।
स्थानीय नागरिकों ने एक सप्ताह पहले इस स्थिति की सूचना जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका कर्मियों को दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे आमजन में निराशा और रोष बढ़ता जा रहा है। नगरवासियों ने नगर पालिका खरसिया के अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे तत्काल इस जोखिमपूर्ण स्थिति पर ध्यान दें और फटे हुए बैनर व होर्डिंग को हटाकर संभावित हादसों को टालें।

