छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को झूठे केस में फंसाने वाला TI निलंबित, गया जेल; जानिए रची थी कौन सी साजिश?
छत्तीसगढ़ के कोंटा में पत्रकारों के वाहन में गांजा रखकर उन्हें झूठे मामले में फंसाने से जुड़े केस में पुलिस ने कोंटा के थाना प्रभारी (टीआई) अजय सोनकर को निलंबित करते हुए मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरन चव्हाण ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि टीआई सोनकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324 और 331 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।मामला कुछ दिनों पहले का है, जब टीआई अजय सोनकर पर चार टीवी पत्रकारों धर्मेन्द्र, बप्पी, मनीष और नीशू को फंसाने का आरोप लगा था। इन पत्रकारों को आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि टीआई सोनकर ने ही साजिश के तहत इन पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखवाया था, जिससे उन्हें फंसाया जा सके।यह घटना तब घटी जब ये पत्रकार रेत खनन मामले की रिपोर्टिं...