पक्षी प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अब पालने पर ऐक्शन नहीं लेगी छत्तीसगढ़ सरकार
छत्तीसगढ़ में पक्षी प्रेमियों ने राज्य सरकार द्वारा अपने पूर्व में जारी किए आदेश को वापस लेने को लेकर खुशी जताई है। इस आदेश से स्पष्ट है कि जिन घरों में तोते या अन्य पक्षी पाले जा रहे है उन पर फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी। राज्य सरकार के इस आदेश के वापस लेने के बाद, छत्तीसगढ़ में तोते पालने के शौकीनों को फिलहाल किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ सरकार ने क्या संशोधन किया है।
दरअसल, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ द्वारा 23 अगस्त को रायपुर जिला सहित प्रदेश में कानूनन संरक्षण पाए तोते और अन्य पक्षियों के धडल्ले से बिक्री के संबंध में कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। इसमें संशोधन करते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) द्वारा सभी मुख्य वन संरक्षक एवं वन मंडलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है, जिसके तहत प्रतिबंधि...