कौन हैं छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन? विदाई की जगह मिला एक्सटेंशन

कलेक्टर के रूप में अमिताभ जैन को पहली पदस्थापना 1 फरवरी 1997 को रायगढ़ जिले में मिली। कलेक्टर के रूप में अमिताभ जैन को दूसरा जिला छतरपुर मिला। फिर वह होशंगाबाद के कलेक्टर रहे। वे राजगढ़,नीमच जिले में भी पदस्थ रहें। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया।