
- कलेक्टर के मार्गदर्शन में संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं जिला प्रशासन की प्रभावी पहल
- समय पर पेंशन भुगतान और वेतन निर्धारण सुनिश्चित करने की दिशा में सशक्त कदम
रायगढ़, 28 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय तथा जिला प्रशासन रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित सृजन सभा कक्ष में पेंशन निराकरण एवं वेतन निर्धारण संबंधी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों एवं कर्मचारियों के वेतन निर्धारण से जुड़े मामलों का शीघ्र, सरल एवं नियमानुसार निराकरण करना था।
शिविर में संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय से श्री सिद्धार्थ गौराहा, श्रीमती सरिता दुबे एवं श्री अरिमर्दन मिश्रा द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त लंबित पेंशन एवं वेतन निर्धारण प्रकरणों की गहन समीक्षा कर समाधान किया गया। इस दौरान कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 63 प्रकरणों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया, जिससे पेंशनरों एवं कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पेंशनरों को समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जा सके तथा कर्मचारियों के वेतन निर्धारण से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण हो सके। इस पहल से हितग्राहियों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर लगाने से भी राहत मिल रही है।
शिविर में जिला कोषालय अधिकारी श्री चंद्रपाल सिंह ठाकुर, सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेंद्र चंद्रा एवं श्री राजीव बरेठ की भी उपस्थिति रही। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी कलेक्टर के मार्गदर्शन में इस प्रकार के शिविर आयोजित कर लंबित प्रकरणों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण किया जाएगा।

