खरसिया में बेखौफ एंबुलेंस का कहर, गलत दिशा से आकर बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

  • हादसे के बाद फरार हुआ चालक, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़-खरसिया, 21 जनवरी। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे एक अज्ञात एंबुलेंस वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अमलडीहा (नंदेली) थाना पुसौर निवासी युवक, जो एन.डी.पी.एल. सिरगिट्टी बिलासपुर की कोकाकोला कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर रायगढ़ क्षेत्र में कार्यरत है, 19 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2:30 बजे अपने काम से मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 AF 8172 से रायगढ़ चौक खरसिया से पंचमुखी मंदिर डिपो की ओर जा रहा था। जब वह सियाराम ऑटो डील के सामने रायगढ़ चौक खरसिया के पास मुख्य सड़क पर पहुंचा, उसी दौरान सामने से तेज गति में और गलत दिशा से आ रही एक छोटी एंबुलेंस ने उसकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया। दुर्घटना में उसके सिर, दाहिने हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक बिना रुके रायगढ़ चौक की ओर भाग निकला। दुर्घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही युवक का सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी मोबाइल फोन, जिसमें जियो और एयरटेल की सिम लगी हुई थी, दुर्घटना के दौरान कहीं गिर गया, जो अब तक नहीं मिल सका है।

घटना को आसपास मौजूद लोगों ने देखा और सुना। घायल युवक ने दीपक अग्रवाल और विजय कुमार को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने तत्काल उसे इलाज के लिए पद्मावती अस्पताल खरसिया पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। मामले की सूचना पर खरसिया थाना में नालसी पेश की गई, जिस पर अपराध क्रमांक 0028/26 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125(ए) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात एंबुलेंस चालक की तलाश और मामले की जांच की जा रही है।