खरसिया के कुर्रूभांठा में सड़क पर पानी छिड़काव को लेकर विवाद, दो पक्षों में जमकर मारपीट

  • एक ही घटना पर आमने-सामने दर्ज हुई दो FIR, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़-खरसिया, 21 जनवरी। रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्रूभांठा में 20 जनवरी 2026 की सुबह सड़क पर पानी छिड़काव को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच मारपीट का रूप ले लिया। इस घटना को लेकर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है। पहली रिपोर्ट के अनुसार ग्राम कुर्रूभांठा निवासी किसान पीला बाबू पटेल ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे उसका भाई सेतराम पटेल सड़क पर पानी का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान मोती कुमार यादव वहां पहुंचा और पानी छिड़काव को लेकर गाली-गलौच करने लगा।

जब पीला बाबू पटेल ने इस बात पर आपत्ति जताई और बाद में मोती यादव से पूछताछ करने मगन लाल पटेल के घर के पास गया, तो वहां मोती कुमार यादव, खेमकुमार यादव, मगन लाल पटेल और विद्याचरण पटेल ने एक राय होकर उसके साथ मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, मुक्के और डंडे से मारपीट की। इस हमले में पीला बाबू पटेल के बाएं पैर, दाहिने घुटने, कान और माथे में चोटें आईं। झगड़े की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे उसके बेटे प्रकाश पटेल के साथ भी मारपीट की गई, जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी और पैर में चोटें आईं। इस घटना को साहेब राम, मधु यादव, दिनबंधु पटेल सहित आसपास के लोगों ने देखा और सुना। पुलिस ने इस शिकायत पर एफआईआर क्रमांक 0008/26 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी ओर, इसी घटना को लेकर मोती कुमार यादव ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी रिपोर्ट में मोती यादव ने बताया कि वह सुबह करीब 9.30 बजे सुरज किनारा स्टोर के पास बैठा था, तभी गांव का सेतराम पटेल सड़क पर पानी छिड़काव करते हुए उसे ताना मारने लगा, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद वह मगन लाल पटेल के घर के पास चला गया, जहां महेन्द्र पटेल, प्रकाश पटेल, पीला बाबू पटेल और शिवकुमार पटेल वहां पहुंचे और एक राय होकर उसे मां-बहन की गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि महेन्द्र पटेल, प्रकाश पटेल और पीला बाबू पटेल ने हाथ में रखे डंडे से उसकी पिटाई की, जिससे उसके बाएं पैर, कमर, पीठ और बाएं हाथ की उंगली में चोटें आईं। झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आए राजू दास महंत, खेमकुमार यादव और मगन लाल पटेल के साथ भी हाथ मुक्कों से मारपीट की गई, जिससे उन्हें भी चोटें आईं।

इस घटना के गवाह के रूप में विद्याचरण पटेल, भानू पटेल, डिलेश्वर यादव, किरण कुमार यादव सहित आसपास के लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने इस शिकायत पर एफआईआर क्रमांक 0009/26 दर्ज करते हुए समान धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की विवेचना कर रही है। गांव में हुए इस दोहरे विवाद को लेकर पुलिस गवाहों के बयान, चिकित्सीय परीक्षण और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।