Breaking News : खरसिया के पंडरमुड़ा में युवक की फंदे पर झूलती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़-खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबी चौकी इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां ग्राम पंचायत पंडरमुड़ा, ठोढ़ी पुलिया के पास एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम चचिया (चांपा) निवासी सुरेंद्र राठिया, पिता भजन रठिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार साथ गौरा-गौरी महोत्सव देखने के लिए छीरपानी आया हुआ था, जहां अचानक उसका शव फांसी के फंदे पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। खबर अपडेट पर है…