दर्रामुड़ा की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी : सारडा एनर्जी के सहयोग से स्वागत गेट का निर्माण शुरू, ग्रामीणों में उत्साह

खरसिया, 08 जनवरी 2026। खरसिया क्षेत्र के ग्राम दर्रामुड़ा में विकास और जनसुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्रामीणों की वर्षों पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग अब साकार होने जा रही है। लंबे समय से ग्रामीण सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी से ग्राम के मुख्य द्वार पर एक भव्य स्वागत गेट के निर्माण की मांग कर रहे थे, जिसे कंपनी द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान किए जाने के बाद अब धरातल पर उतारने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के बाजार चौक में भक्तिमय माहौल के बीच स्वागत गेट निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस मांग की पूर्ति होने से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ भुवनदास वैष्णव महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ, जहां ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के सरपंच सुरेश कुमार राठिया और उप-सरपंच कुश कुमार पटेल ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नींव रखी। सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी के सहयोग से बनने वाला यह गेट न केवल गांव की सुंदरता को बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्र की पहचान के रूप में भी जाना जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यह मांग काफी समय से लंबित थी और इसके पूर्ण होने से गांव के प्रवेश द्वार को एक नई भव्यता मिलेगी। सरपंच और उप-सरपंच ने भी कंपनी प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विकास कार्यों में उद्योगों की भागीदारी सराहनीय है। इस गरिमामय शुभारंभ अवसर पर गांव के युवा वर्ग और वरिष्ठ जनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से युवा नेता मुकेश पटेल, गिरीश राठिया, लव पटेल, इंद्रजीत जायसवाल, हिन्दू पटेल, मुरलीधर राठिया, दिनेश पटेल, हितेश पटेल, महेश्वर पटेल, भूपेश वैष्णव, त्रिलोचन पटेल, छोटेलाल पटेल, दिगंबर पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को बधाई दी और उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे दर्रामुड़ा आने वाले अतिथियों का स्वागत एक आकर्षक गेट के माध्यम से हो सके।