
- आगामी 11 जनवरी को डभरा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रायगढ़ :- अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में 4 जनवरी को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 131 मरीजो को जांच का लाभ मिला। नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर . आर. के. अग्रवाल द्वारा मरीजों की जांच की गई। पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में जारी मानवसेवी गतिविधियों के तहत ग्राम बनोरा में हर माह आयोजित होने वाले इस नेत्र शिविर में 54 मरीजो को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया वही 27 मरीज़ों को चश्मा बनने के बाद अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा । नियमित जांच के दौरान 32 को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया । वही 21 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया । प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगला निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 1 फ़रवरी रविवार को आयोजित होगा।
डभरा एवं जिगना में आयोजित शिविर से मिला लाभ
5 जनवरी को अघोर आश्रम डभरा में आयोजित निःशुल्क जांच शिवर में 14 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया।2 जनवरी को औघड़ की मड़ई जिगना में आयोजित शिविर में डॉक्टर आर के मौर्य द्वारा 114 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया।
11 जनवरी को डभरा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आगामी 11 जनवरी को डभरा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इस मैराथन शिविर में दर्जन भर विशेषज्ञ चिकित्सक आस पास के दर्जनों गांवों के हजारों मरीजों का निःशुल्क इलाज करेंगे। इस सुव्यवस्थित शिविर में मरीजों के इलाज के पूर्व अन्य पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी साथ साथ दवा का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा

