माओवादी संगठन के शीर्ष नेता छत्तीसगढ़ के बारसे देवा ने किया आत्मसमर्पण, घोषित था 50 लाख का इनाम
दरभा डिविजनल कमेटी सचिव से लेकर प्रथम बटालियन कमांडर तक का सफर तय करने वाले बारसे देवा कई बड़ी माओवादी कार्रवाइयों में शामिल रहा। छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार वह उन कई घातक हमलों में शामिल था, जिनमें CRPF के जवान शहीद हुए थे।