नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में कितनी आई कमी? आंकड़े कर देंगे हैरान

देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट पाई गई है। नक्सल हिंसा के लिहाज से चिंताजनक जिलों की श्रेणी में केवल चार जबकि सबसे अधिक प्रभावित जिलों की श्रेणी में महज 3 जिले अब बच गए हैं।