
खरसिया। खरसिया विकासखंड के ग्राम खैरपाली में आज का दिन ग्रामवासियों के लिए ऐतिहासिक बन गया, जब लंबे इंतजार के बाद क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश नंदकुमार पटेल ने अपने करकमलों से साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ किया। पूरे गांव में इस अवसर पर उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान के साथ हुआ, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आत्मीयता से किया।
अपने संबोधन में विधायक उमेश पटेल ने कहा — “ग्राम खैरपाली का यह साप्ताहिक बाजार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। अब ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह बाजार स्थानीय किसानों, उत्पादकों और कारीगरों के लिए अपने उत्पाद बेचने का सशक्त मंच बनेगा।” उन्होंने आगे कहा कि यह बाजार केवल व्यापार का केंद्र नहीं होगा, बल्कि सामाजिक एकता, मेल-मिलाप और सांस्कृतिक पहचान को भी और अधिक सुदृढ़ करेगा।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने विधायक उमेश पटेल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बाजार की शुरुआत से गांव में रोजगार, व्यापार और सुविधा के नए अवसर खुलेंगे। ग्राम खैरपाली का यह साप्ताहिक बाजार ग्रामीण आत्मनिर्भरता और समृद्धि की नई पहचान बनने जा रहा है।


