छाल में कबाड़ व्यवसायी पर हमला, लूटपाट कर आरोपी फरार — पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। छाल थाना क्षेत्र के ग्राम खेदापाली में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति पर दो अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में व्यवसायी घायल हो गया और आरोपी उसके पास से नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, बरजहान शेख (56 वर्ष), जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी है, पिछले कुछ समय से छाल क्षेत्र में कबाड़ का कारोबार करता है। वह खेदापाली गांव में किराए के मकान में रह रहा था। बुधवार सुबह जब वह अपने रोज़मर्रा के काम के लिए निकला और नावापारा स्थित एसईसीएल प्रबंधन कार्यालय के पास पहुंचा, तभी दो अज्ञात लोगों ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके सिर और कान के पास वार कर उसे घायल किया।

हमले के दौरान बदमाशों ने बरजहान शेख के पास रखे लगभग 6 हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के बाद दोनों आरोपी जंगल की ओर भाग निकले। घायल व्यवसायी ने इलाज के बाद छाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके में सर्च अभियान चला रही है।