
रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चांदमारी इलाके की डबरी (तालाबनुमा गड्ढा) में 19 वर्षीय कैलाश सारथी का शव तैरते हुए मिला। मृतक डुगरूपारा का रहने वाला था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को बाहर निकलवाकर मर्ग पंचनामा दर्ज किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। घटना के बाद गांव में दहशत और चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर हत्या के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की मांग की है।

