10 हजार रुपए की उधारी और तगादे की वजह से चली गई दो जानें, छत्तीसगढ़ का हैरान करने वाला मामला

कुत्ते के लगातार भौंकने की वजह से दिनेश को किसी गड़बड़ी का शक हुआ, इसके बाद जब उसने बाबूलाल के घर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। वहीं परदे की तरफ से झांकने पर कूलर के पास गांव में ही रहने वाला भगवती मरकाम खड़ा दिखा।