
रायगढ़। कांग्रेस के सृजन संगठन कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए एआईसीसी व पीसीसी के पर्यवेक्षकों ने सभी ब्लाक अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए भी दर्जन भर से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकी है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से दावेदार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, जिससे काफी गहमागहमी का माहौल रहा। कांग्रेस के सृजन संगठन कार्यक्रम के तहत एआईसीसी से आये पर्यवेक्षक सीताराम लांबा तथा पीसीसी से आये पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लखेश्वर बघेल व शफी अहमद ने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक में सर्वप्रथम सृजन संगठन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करते हुए कार्यकर्ताओं के मन की टोह ली। वहीं चारों विधान सभा क्षेत्र से आये सभी ब्लाक अध्यक्षों से बंद कमरे में चर्चा की गई। ग्रामीण अध्यक्ष पद पर आसीन होने की चाह में जिले के रायगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़ व लैलूंगा विधान सभा से दर्जन भर से अधिक दावेदार अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इस वजह से जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सुबह से ही गहमा गहमी का माहौल रहा। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए लगभग दर्जन भर उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोंकते हुए फार्म लिया है।
इसमें प्रमुख रूप से वर्तमान जिला अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, कांग्रेस नेत्री नैना गबेल, संतोष बहिदार, विकास शर्मा, आकाश मिश्रा, शिव शर्मा व किसान नेता लल्लू सिंह के नाम शामिल हैं। दावेदारों के आवेदनों में से सभी की रायशुमारी के बाद इसमें से 6 लोगों के नाम का पैनल तैयार कर भेजा जायेगा।

