वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर चांपा ने मनाया 27वां स्थापना दिवस, रंगारंग कार्यक्रमों और सम्मान समारोह से गूंजा परिसर

रायगढ़/चांपा। द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया के अंतर्गत संचालित वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (VTC) चांपा में रविवार, 5 अक्टूबर को 27वां स्थापना दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर प्रार्थना से हुई, जिसके बाद पूरे दिन सेंटर परिसर में खुशियों और उत्सव का माहौल छाया रहा। स्थापना दिवस के अवसर पर एल्युमिनी एसोसिएशन मीटअप का आयोजन किया गया, जहां वर्तमान और पूर्व छात्र-छात्राओं ने एक साथ मिलकर संस्थान की गौरवशाली यात्रा को याद किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में प्राचार्य महेंद्र कुमार राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्थान पिछले 27 वर्षों से युवाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रहा है। उन्होंने बताया, अब तक लगभग सात से आठ हजार विद्यार्थी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विभिन्न राज्यों में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनकी सफलता ही वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (VTC) की सबसे बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम में रायगढ़, मरार पटेल समाज के जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता मुकेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, यहां का प्रशिक्षण आपकी सफलता की कुंजी है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद यदि आपको रोजगार की आवश्यकता हो, तो हम आपकी योग्यता के अनुसार इंडस्ट्री में अवसर दिलाने में हरसंभव सहयोग करेंगे। हम हमेशा युवाओं के साथ हैं।” उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में कुश कुमार, हिन्दू लाल, गिरीश राठिया और देवानंद सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्टिफिकेट वितरण और सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्य और अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। सतरूपा खांडे, सूरज केवट, भूषण निषाद, नीलकुमार पटेल, श्रवण दास, मनोज पटेल, नितेश सिंह सहित 20 छात्रों को विशेष रूप से शिल्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व छात्र चंद्रशेखर कश्यप, रीना प्रधान, मणिराम चौहान और पूना भास्कर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (VTC) से मिली ट्रेनिंग की बदौलत आज आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता में एल्युमिनी एसोसिएशन की भूमिका महत्वपूर्ण रही। अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि आने वाले समय में सेंटर परिसर में कैंपस इंटरव्यू और रोजगार सहयोग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्र सीधे उद्योगों से जुड़ सकें। कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में उपाध्यक्ष तेजप्रकाश पटेल, बलराम भारतद्वाज और अन्य भूतपूर्व सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष नंदा, अनामिका साहू, अंकित प्रजापति, श्याम लाल खरे, नैना दास, सुजाता नंदा, केशव थानापति, किरण मसीह, विनोदनी प्रधान सहित सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। सभी शिक्षकों को मंच से धन्यवाद देते हुए आयोजकों ने उनके समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, शिक्षकों, भूतपूर्व विद्यार्थियों और वर्तमान छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पूरे आयोजन में उत्सव, सम्मान और सफलता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिसने यह साबित कर दिया कि वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (VTC) चांपा केवल एक प्रशिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि हजारों युवाओं के सपनों को साकार करने वाला संस्थान है।