
खरसिया, 16 सितंबर। खरसिया के ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा में स्थित सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी से फ्लाई ऐश ढोने वाली चंद्रा क्रशर उद्योग नगझर की हाईवा गाड़ी (क्रमांक CG-11 BD-8204) ने एक बार फिर अपनी लापरवाही से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आज दिनांक 16 सितंबर की सुबह लगभग 10:30 बजे कंपनी से गीला फ्लाई ऐश लेकर निकली इस गाड़ी से सड़क पर राखड़ बिखरता हुआ देखा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह मार्ग कुर्रूभांठा से जामपाली फाटक और दर्रामुड़ा बाजार चौक होते हुए कंपनी तक जाता है, जो क्षेत्र का मुख्य मार्ग है। चंद्रा क्रशर उद्योग नगझर की गाड़ी की तेज रफ्तार और लापरवाही से सड़क पर गीला फ्लाई ऐश गिरने से न केवल सड़क खराब हो रही है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।
चंद्रा क्रशर उद्योग नगझर की इस लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस उद्योग (ट्रांसपोर्टर) की गाड़ियां अक्सर तेज रफ्तार में चलाई जाती हैं, जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। गीले फ्लाई ऐश के सड़क पर बिखरने से मार्ग फिसलन भरा हो जाता है, जो वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए खतरा बन रहा है। इसके बावजूद चंद्रा क्रशर उद्योग नगझर द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस उद्योग (ट्रांसपोर्टर) की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सड़क सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा हो सके।
नीचे देखिए विडियो



