गौ भंडारे से मिलता है पितृगणों का आशीष : राकेश केसरवानी

  • पितरों के आशीर्वाद से फूलता-फलता है परिवार

खरसिया। गौसेवक राकेश केसरवानी ने कहा कि पितृपक्ष में गौ-भंडारा करवाने से पितरों को पूर्ण तृप्ति मिलती है, ऐसे में वे अपने परिवार को निरंतर फूलने-फलने का आशीर्वाद देते हैं। वहीं अपार धन-संपदा तथा सुख-शांति प्रदान करते हैं। इसलिए हम सबों को यथाशक्ति गौ माता को भोजन जरूर देना चाहिए।

गौ सेवक राकेश केसरवानी ने संपन्न परिवारों से अपील करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों के निमित्त गौ भंडारा करवाएं तथा आम लोगों से कहा कि यथाशक्ति गौभंडारे में सहयोग राशि प्रदान करें। वहीं कहा कि गायों को भोजन देने से पर्यावरण संतुलन में भी मदद मिलती है, क्योंकि गायें प्रकृति के चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। गौ को भोजन देने से कार्मिक दोषों का भी निवारण होता है और परिवार के सदस्यों को इसका लाभ मिलता है। साथ ही पुण्य की प्राप्ति और पितृसंतुष्टि भी प्राप्त होती है। गौभंडारा करवाने या फिर गौभंडारे के लिए अनुदान राशि देने के लिए आप मोबाइल नंबर 98261-36053 पर संपर्क कर सकते हैं।