
खरसिया, 09 सितंबर। प्रदेश के मंत्री केदार कश्यप पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी के विरोध में खरसिया युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने स्टेशन चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए केदार कश्यप का पुतला दहन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। “भाजपा सरकार होश में आओ”, “तानाशाही नहीं चलेगी”, “गरीबों और कर्मचारियों पर अत्याचार बंद करो” जैसे नारों के साथ-साथ कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के समर्थन में “उमेश पटेल जिंदाबाद” के नारे भी लगाए गए।
पुतला दहन के दौरान पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। पुलिस ने बाल्टी में पानी डालकर पुतले को बुझाने का प्रयास भी किया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी की स्थिति बनी। हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता अंततः पुतले को जलाने में सफल रहे।
युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि मंत्री केदार कश्यप पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।


