
रायगढ़, 9 सितंबर । पुसौर पुलिस ने ग्राम दर्रीपाली में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री कर रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 लीटर महुआ शराब जप्त की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 8 सितंबर को थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम दर्रीपाली निवासी मुरारी लाल चौहान अपने घर के कोठा में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना पुसौर की टीम ने गवाहों को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान आरोपी मुरारी चौहान ने पूछताछ में अपने घर में शराब रखने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसके कब्जे से प्लास्टिक जरकिन और बोतल में भरी कुल 16 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
आरोपी मुरारी लाल चौहान पिता परदेशी चौहान उम्र 30 वर्ष, साकिन दर्रीपाली चौहान पारा, थाना पुसौर के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
इस रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक दिनेश गोड और ठण्डाराम गुप्ता शामिल रहे।

