ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक और विधि ने पुलिस रिमांड में उगले कई राज, नशा खरीदारोंं की बन रही लिस्ट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा कई राज्यों के बड़े शहरों में नशे की पार्टियां ऑर्गनाइज होती थीं। ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक और ईवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल से रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है।