प्रतिबंधित संगठन सिमी व IM के लिए जुटाता था फंड, ED रायपुर ने कुर्क की राजू खान की लाखों की संपत्ति

FIR के अनुसार पाकिस्तान के खालिद नाम के शख्स के निर्देश पर भारत में अज्ञात व्यक्तियों से धन प्राप्त करने के लिए कुछ बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था और इन खातों में प्राप्त राशि को सिमी और आईएम के कथित सदस्यों को ट्रांसफर किया जा रहा था।