Hamar Chhattisgarh Episode 2: भिलाई के किसी चौक पर खड़े हो जाइये और 32 बंगला की बात करें तो जितने मुंह और उतनी बातें। कुछ दावा करते हैं कि उस प्रेतात्मा का अस्तित्व है। यह प्रेतात्मा एक नर्स की है। कोई कहता है कि उस नर्स की हत्या हुई थी, कोई कहता है उसने आत्महत्या की थी।