
खरसिया, 18 अगस्त। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले में सोमवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां गांव के ही एक युवक ने 55 वर्षीय कमल पटेल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कमल पटेल (पिता धनसाय पटेल) अपने घर के मेनगेट पर दरवाजा लगा रहे थे। तभी गांव का ही ओमशंकर पटेल (पिता जोहितराम पटेल) वहां पहुंचा और उनसे विवाद करने लगा। बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ा कि ओमशंकर ने जेब से चाकू निकाल लिया और कमल पटेल के पेट में लगातार तीन वार कर दिए।
हमले से कमल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पेट की आंतें बाहर निकल आईं और वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और होश नहीं आया था। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। गांव में इस वारदात से दहशत का माहौल है।

